शिवपुरी - कोरोना की दूसरी लहर में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके लिए तो और भी ज्यादा खतरनाक है कि शहर में आज फिर कोरोना का आगाज हुआ है। आज करैरा और बदरवास के बाद शिवपुरी से भी एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। यह युवक नासिक से आया था और इसे वैक्सीन का पहला डोज लग गया है। नकारी के अनुसार सलमान पुत्र वसीर खान उम्र 29 साल निवासी मनियर आंगनवाडी के पास नासिक से लौट कर शिवपुरी आया था। हाथ पैर में दर्द होने पर वह जिला चिकित्सालय में पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उक्त युवक को उपचार देते हुए कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी। जिसपर टीम ने उक्त युवक का कोविड सेम्पल लिया। जिसके चलते युवक को जांच रिपोर्ट आई वह पॉजीटिव पाया गया। बताया गया है कि उक्त युवक घर आने के बाद घर के ही पांच लोगों के संपर्क में आया था। इसके अलाबा वह अन्य किसी के संपर्क में नहीं आया। आज युवक के पॉजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग ने युवक से संपर्क किया तो युवक का मोबाइल बंद मिला। जिसके चलते टीम ने घर जाकर युवक को ट्रेस किया और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती किया है।