शिवपुरी - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में मिशन के मानव संसाधन मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप संविदा आधार पर चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ.राजुल शिवहरे को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के निर्देशों के परिपालन में संविदा स्टॉफ नर्स के पद की पूर्ति हेतु पात्र उम्मीदवारों की मेरिट सूची के आधार पर जिले के निर्धारित किए गए स्थानों पर नियुक्त किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि उक्त संविदा स्टॉफ नर्स को मानदेय के रूप में 20 हजार रुपए की राशि प्रतिमाह दी जाएगी।
नियुक्त संविदा स्टॉफ नर्स में सामु.स्वा.केन्द्र सतनवाड़ा में हृदेश सिंह सेंगर एवं रितु कौशल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारिकापुरी करोंदी में सुनील लोधी, सामु.स्वा.केन्द्र पिछोर में कविता लोधी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाहर कॉलोनी में दिलीप वर्मा, जिला चिकित्सालय शिवपुरी में नीलम किरार एवं नीतू चौरसिया, सामु.स्वा.केन्द्र पोहरी में अरविंद वर्मा एवं मलखान वर्मा, सामु.स्वा.केन्द्र नरवर में सोनम खान एवं हेमंत कुशवाह, प्राथ.स्वा.केन्द्र खोड एवं सामु.स्वा.केन्द्र पिछोर में राधा लोधी, संजीवनी क्लीनिक ठकुरपुरा में रोहित कुमार, प्राथ.स्वा.केन्द्र मुहारी एवं सामु.स्वा.केन्द्र खनियाधाना में आनंद कुमार माथोरिया को नियुक्त किया गया है।
0 comments:
Post a Comment