मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 20 दिसम्बर यानि की ठीक 25 दिन बाद प्रारम्भ होगा विधानसभा सत्र आचार संहिता के बीच प्रारम्भ नहीं हो सकता ऐसे में यह तय है कि मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसम्बर माह में होने की कोई संभावना नहीं है त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर नगर निकाय एवं मंडियों के चुनाव 2022 में अथवा न्यायालय में यदि कोई पक्ष किसी मुददे को लेकर जाता है तो 2023 में होने वाले विधानसभा के चुनावों तक भी स्थानीय सरकार के तीनों चुनाव भी खिच सकते है।
मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार,दिनांक 20 दिसम्बर,2021 से आरम्भ होकर शुक्रवार, दिनांक 24 दिसम्बर 2021 तक आहूत किया गया है । राज्यपाल महोदय द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गयी।
विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह के अनुसार इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल 05 बैठकें होगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जायेंगे।उल्लेखनीय है कि पन्द्रहवीं विधान सभा का यह दशम् सत्र होगा ।
विधान सभा की लोक लेखा समिति एवं अन्य बैठकें संपन्न
मध्यप्रदेश विधान सभा की लोक लेखा समिति की बैठक आज विधान सभा में लोक लेखा समिति के सभापति श्री पी.सी.शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में लोक लेखा समिति के कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श हुआ ।
बैठक में प्राक्कलन समिति के सभापति रामपाल सिंह सहित समिति के सदस्य सर्वश्री राजेन्द्र शुक्ल,दिनेश राय मुनमुन,बाला बच्चन, प्रदीप लारिया,देवेन्द्र वर्मा,शैलेन्द्र जैन सहित महालेखाकार ग्वालियर एवं भोपाल के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।
विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति की बैठक विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में समिति के सभापति शैलेंद्र जैन सहित समिति के सदस्यगण और विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह मौजूद थे।
विधानसभा परिसर में संसदीय विद्यापीठ हेतु आवंटित स्थान पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाहियों के संबंध में समीक्षा बैठक विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विधानसभा की संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति की बैठक आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। चयन समिति के सदस्य एवम वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा के वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष एवम यशस्वी जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनका सम्मान किया तथा बधाई दी।इस अवसर पर समिति के सभापति एवम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य एवम विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी सिंह मौजूद थे.
अध्यक्ष को परामर्श देने संबंधी समिति की बैठक विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई । समिति के सभापति डॉ सीतासरन शर्मा एवम सदस्यों द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष की हाल में ही शिमला में सम्पन्न पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेकर लौटने पर स्वागत कर बधाई दी गई। बैठक में समिति के सदस्यों सहित विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह एवम अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Tags
मध्यप्रदेश