महंगाई, खाद की समस्या, प्रशासन की लचर व्यवस्था से किसानों में सरकार के विरूद्ध कड़ा आक्रोश

बुधवार को यूरिया खाद न मिलने को लेकर किसानों ने किया हाइवे चक्काजाम
शीलकुमार यादव, रोहित वैष्णव कोलारस-बदरवास - महंगाई के साथ-साथ डीएपी एवं यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे किसान काफी आक्रोश में है इसी के चलते बुधवार को बदरवास में खाद आने के बाद टोकन को लेकर किसानों में इतना आक्रोश बड गया कि लोग हाईवे पर आकर 1 घण्टे तक किसान बैठे रहे जिसके चलते काफी लम्बा जाम लग गया जिसे प्रशासन ने किसानों को जैसे तैसे समझाकर जाम तो खुलवा दिया किन्तु किसानों में खाद न मिलने को लेकर पनप रहे आक्रोश को शांत क्या कोई कर पायेगा क्योंकि किसानों का कहना था कि पहले कोरोना ने मारा उसके बाद फसल उजड गई और उसके ऊपर से महंगाई के बीच हम लोग कर्ज लेकर जब बाजार में खाद लेने आ रहे है तो हमें खाद की जगह गालिया, लाईन एवं डंडे झेलने पड़ रहे है कोलारस परगने के किसानों में सरकार के प्रति समस्याओं को लेकर आक्रोश इतना पहले कभी दिखाई नहीं दिया यदि पंचायत या विधानसभा के चुनाव हो जाये तो किसानों का आक्रोश देखकर भाजपाईयों को आक्रोशित किसान जिताना तो दूर की बात है मेहगाई और खाद की समस्या को लेकर गांवों तक में घुसने नहीं देंगे प्रशासन किसानों को न तो खाद उपलब्ध करा पा रहा है और न ही बीते दो माह से कालाबाजारी रोक पा रहा है जिन किसानों को 10 वोरी खाद की आवश्यकता है उन्हें कई दिन चक्कर लगाने के बाद एक बोरी खाद मिल करा है जिसके चलते सरकार से लेकर प्रशासन दोनो से क्षेत्र के किसान काफी नाराज है।
साथ मिली जानकारी के अनुसार हाईवे चक्काजाम को खोलने का हर सम्भव प्रयास किया गया किन्तु उक्त लोगो द्वारा हाईवे पर से हटने का नाम नहीं किया गया और न ही पुलिस की किसी भी बात को मना गया जिस पर से उक्त लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
बुधवार की देर शाम चक्काजाम करने को लेकर बदरवास में धारा 341,147 के तहत  आठ लोगो पर नाम दर्ज एवं 40-50 अज्ञात लोगो के खिलाफ किया मुकदमा कायम 
बदरवास में बुधवार को तहसील कार्यालय में टोकन वितरण को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच हुई नोकझोंक का आलम यह हुआ कि किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया। फिर भी खाद नही मिला तो फिर हज़ारो किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया लगभग एक घंटे चक्काजाम लगा रहा फिर अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, एसडीओपी, आसपास के सभी थानों का पुलिस बल आने के बाद एस डी एम श्रीवास्तव के समझाने के बाद किसानो ने हाइवे खाली किया उसके बाद एस डी एम ने स्वयं के द्रारा टोकन प्रक्रिया चलो हुई फिर तहसीलदार एस डी एम ने शाम तक रोककर युरिया खाद का वितरण करवाया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म