कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले गावं खरई में सामेवार को गांव में एक युवक ने कोविड का दूसरा टीका लगवाया उसके बाद उसे बुखार आया और वह दवा खाकर सो गया उसके बाद वह उठा ही नही, परिजनो ने बताया कि उसके बाद युवक उठा ही नहीं क्योंकि वह जिंदा ही नहीं मिला जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि हमने पैनल से पीएम करवाया हैं रिर्पाेट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा जानकारी के अनुसार खरई गांव में सोमवार की दोपहर युवक डंपर चालक संतोष ओझा उम्र 38 ने कोविड का दूसरा डोज लगवाया, डोज लगवाने के बाद से उसे बुखार आ गया और वह दवा खाकर डंपर में ही सो गया परिजनों ने बताया कि उसके बाद फिर वह उठा ही नहीं क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक डंपर चालक संतोष ओझा के भाई खेमराज ओझा के अनुसार संतोष ने खरई स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाया और इसके बाद वह बाइक से डंपर पर आ गया डंपर पर आते ही उसे सर्दी लगी और बुखार आ गया तो संतोष दवा खाकर सो गया इसके बाद संतोष के परिवार और मिलने वालों ने उसे फोन लगाया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा, जिस पर परिवार वाले डंपर पर पहुंचे तो संतोष सोता मिला उसकी सांसें नहीं चल रहीं थी संतोष को लेकर परिवारजन जिला अस्पताल गये वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Tags
कोलारस