कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवासा क्षेत्र के ग्राम एजवारा में एक वहन के यहां भाई न होने के कारण उसके पिता ने शादी में आने व भात भरने से माना कर दिया वही एक व्यक्ति द्वारा भाई का फर्ज निभाने के लिये बहन के घर भेजा भात।
जानकारी के अनुसार भाई न होने के कारण अपने पिता को मानने गई बेटी तो पिता ने शादी में आने से इंकार कर दिया जब यह घटना नोयडा के एक व्यवसायी को लगी तो 9 तोले सोना 1 किलो चांदी 300 से ऊपर साड़ी 1 लाख नगद सभी ग्रामवासियों को तोलिया भेंट कर सम्मान सहित भात पहनाया गया।
Tags
कोलारस