पी.एम.किसान योजना के तहत 10वीं किश्त के भुगतान हेतु कार्यक्रम 01 जनवरी को

शिवपुरी - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हितग्राहियों को 10वीं किश्त का भुगतान 01 जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण डीडी किसान, डीडी नेशनल एवं वेबकास्ट लिंक के माध्यम से होगा।

प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख ने बताया कि समस्त तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता करायेंगे। पटवारियों के माध्यम से इसकी जानकारी ग्राम पंचायतों में दी जाएगी और हितग्राहियों को आॅनलाईन कार्यक्रम में जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म