कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचावला गांव के पास चुनाव प्रचार कर तीन युवक एक बाईक पर सबाह होकर वापिस लौट रहे थे तभी रास्त में पचावला गांव के पास एक इंडिका कार से जा टकराये।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाईक पर सबार होकर तीन युवक चुनाव प्रचार से लौट रहे थे तभी रास्ते में ग्राम पचावला के पास सामने से आ रही इंडिका कार में जा भिडे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रन्नौद पुलिस की गाड़ी द्वारा तीनों घायलों को उपचार हेतु कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां हालत गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया जहां उनका उपचार जारी।
Tags
कोलारस