हरीश भार्गव, शाकिर खान कोलारस - कोलारस के मानीपुरा हरिजन मौहल्ला निवासी हरिजन परिवार बिगत दिवस कोलारस में किराने की दुकान से आयरन चाय पत्ती लाया था जोकि शिवपुरी में पैकिंग बताई जा रही है उक्त जाये कम कीमत एवं अधिक बजन के लोभ में उक्त परिवार चाय की पत्ती खरीद कर लाया था शुक्रवार को जब कोलारस के मानीपुरा निवासी कैलाश जाटव के परिजनों ने चाय पी उसके बाद एक - एक परिजनों को उल्टियां होना प्रारम्भ हुई जिसके बाद परिजन कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां परिजनों ने मीडिया को बताया कि हम लोगो ने चाय के अलावा कुछ और ईस्तमाल नहीं किया चाय पीने के बाद जब परिजनों की हालत एक-एक कर बिगडने लगी और उल्टियां होना प्रारम्भ हुआ उसके बाद परिवार के लोग स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस आये जहां उपचार किया गया उक्त चाय की पत्ती कोलारस में बर्तन वालों के पास बाली दुकान से खरीद गई है जोकि शिवपुरी में किसी जैन परिवार द्वारा आयरन के नाम से पैकिंग कर बेची जाने की जानकारी प्राप्त हुई है प्रशासन को ऐसी चाय पैकिंग करने वाले एवं बेचने वालों से लेकर चाय की शेष पत्ती की जांच करने के बाद कार्यवाही करनी चाहिये जिससे आगे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सकें।
मानीपुरा जाटव मौहल्ले में बीते रोज शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बाजार से चाय पत्ती लाकर चाय बनाई चाय पीने के बाद एक ही परिवार के नो लोग उल्टियां करने लगे इसके बाद परिजन एवं आसपास के लोग उल्टी कर रहे सभी लोगों को लेकर कोलारस स्वस्थ केंद्र आए जहां ड्îूटी पर तैनात चिकित्सक ने इलाज किया बाजार से चाय पत्ती लाकर चाय पीने के बाद बीमार हुए लोगों में कैलाश पुत्र बावरिया जाटव उम्र 50 वर्ष निवासी मानीपुरा, मुकेश पुत्र बदामी जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी मानीपुरा, पीर कुमारी, लक्ष्मी, मोहित, ललित, अर्पित सभी कोलारस के मानीपुरा जाटव मौहल्ले के निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं।
Tags
कोलारस