फार्म पर काम करने वाले कर्मचारियों में चली गोली

कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के पडौरा पर स्थित माधव कृषि फार्म जहां बीती रात शराब के नशे में धुत्त फार्म हाउस के कर्मचारी आपस में उलझ गए। बताया जा रहा है कि इस विवाद में एक कर्मचारी ने दूसरे कर्मचारी को गोली मार दी। कोलारस थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 307 का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पडौरा स्थित माधव कृषि फार्म पर हेंमत व्यास निवासी शिवपुरी और सुरेश यादव निवासी ग्वालियर दोनों फार्म पर कार्यरत हैं। बीती रात दोनों कर्मचारियों ने शराब का सेवन किया और उसके बाद खाना बनाने को लेकर आपस में उलझ बैठे खाना बनाने से शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी हेमंत व्यास ने सुरेन्द्र यादव में गोली मार दी बताया जा रहा है कि यह गोली सुरेन्द्र की पसली में जा धंसी। घायल को तत्काल कोलारस के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया, यूपी में स्थिति को गंभीर देख कर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म