गुमटी में लगाई आग हजारों रुपए का सामान जलकर खाक

रन्नौद - रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम में इचौनिया में बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक गुमटी में आग लगा दी ,जानकारी के अनुसार बलवीर पुत्र बादाम बघेल आदिवासी बस्ती में एक किराना स्टोर की गुमटी  रखी थी ,जिसमें मंगलवार सोमवार की रात्रि करीब 3: बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिश के कारण गुमटी मै  आग लगा दी जिससे गुमटी मे रखा सामान जलकर खाक हो गया।  बलवीर ने बताया है कि गुमटी में सभी घरेलू उपयोग सामान इसमें तेल, शक्कर, गुड़ राजश्री गेहूं ,चना और नगद रूपये   भी  रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया ।आग इतनी तेज थी कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्तियों ने बलवीर को जानकारी की तेरी गुमटी मै आग लगा दी, रात्रि में आकर देखा और लोगों के साथ  आग पर काबू किया और देखा तो सामान सब जल गया के बाद सुबह होते ही रन्नौद थाने में अज्ञात लोगों के नाम से एक एफ आई आर दर्ज करा दी जिसको रन्नौद पुलिस ने अभी तक मौके पर जाकर तस्तीब नहीं की है।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म