बदरवास - बदरवास ३० दिसम्बर को दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत गठित समूहो की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य नगर पालिका परिषद बदरवास के आदेशानुसार किया गया जिसमे उनकों समूह की गति विधियों के बारे मै प्रशिक्षण दिया गया एवं उन्हे. सशक्त बनाए जाने हेतू योजना की जानकारी दी नगर परिषद की नगरीय निकायों के सभी वार्डो में अब समूहों का गठन हो चुका है जिनमे से बैठक में उपस्थित समूह जैसे - (1) जय बूढ़े बालाजी(2) जय भीम (3) जय शनि देव (4) जय भुवनेश्वर मां (5) जय गौ माता (6) जय मां वेष्णो (7) भुबनेश्वरी (8) राम (9) सीताराम (10)जय माँ लक्ष्मी (11) जय शिव (12) उत्सव (13) राधा बल्लभ (14) उजाला (15) विकास (16)जागृति (17) मन्नत (18) राम जानकी (19) अपना घर (20) श्री गणेश (21) अम्बेडकर (22) शिक्षा (23) जय बाबा गिर्राज (24) माँ दुर्गाआदि समूहों को प्रशिक्षण के दौरान अंकुर कार्यक्रम एवं स्वछता. शिक्षा स्वास्थ; और जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण एवं जैविक खाद आदि बिंदुओं पर चर्चा कीं गई