इस अवसर पर समाजसेवी व पत्रकारगण रहे उपस्थित
अपने सरल और सहज व्यक्तित्व के कारण आज भी सभी के दिलों में जिंदा हैं राकेश शर्मा
कोलारस - वरिष्ठ पत्रकार और लेखनी के धनी राकेश शर्मा की द्वितिय पुण्यतिथि पर कोलारस के समस्त पत्रकारों व समाजसेवियों ने कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र भेंठ किए। इसी के साथ बच्चों व प्रसुताओं को फल व बिस्किट वितरित किए। ज्ञात हो कि वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा कोलारस के सभी पत्रकारों के लिए अपनी प्रखर लेखनी के कारण आदर्श माने जाते थे। उनके बताए मार्ग पर जो भी युवा पत्रकार आगे बढा वह आज भी गरीब और अस्हायों की आवाज उठाने में पीछे नहीं है। राकेश शर्मा भी अपने तीन दशक के पत्रकारिता के कार्यकाल में अपनी लेखनी के माध्यम से गरीब और अस्हायों की आवाज शासन व प्रशासन तक पहुंचाते रहे हैं। यही कारण है कि कोलारस विधानसभा के ग्रामीण अंचलों का बडा शोसित तबका उनसे जुडा रहा। उन्होनें हमेशा प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोडी। शासन, प्रशासन और जनता के बीच उन्होनें हमेशा कडी-कडी की भूमिका अदा की है। उनके माध्यम से प्रशासनिक अमले के सामने वह सच पहुंच जाता था, जो किन्ही कारणों से दबा रहता था। जिसके चलते आमजन को न्याय पाने में काफी तकलीफों का सामना करना पडता था। आज जब वह कोलारस में आमजन व पत्रकारों के बीच नहीं हैं तो उनकी कमी का सभी को एहसास है। उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर समस्त पत्रकारजगत ने उनको दिल की गहराईयों से याद किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र, फल और बिस्किट वितरित कर उनको अपनी विनम्र श्रद्वांजलि अर्पित की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में फल व वस्त्र वितरण कर सभी समाजसेवी व पत्रकारगण स्वर्गीय राकेश शर्मा के निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होनें स्वर्गीय शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावविनी श्रद्वांजलि प्रदान की। इस अवसर पर हरीश भार्गव, जयपाल सिंह जाट, विवेक व्यास, मनोज शिवहरे, संतोष गौड, प्रिया गोयल, जगदीश भटट, दीपक गौड, रोहित गर्ग, डाॅ, विवेक शर्मा, गीता चैहान, आशीष पाठक, रणजीत यादव, शाकिर खांन, धीरेन्द्र शिवहरे, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, मोनू प्रधान, उत्कर्ष वैरागी, लवकुश शर्मा, संजय चिढार, इमरान अली, सुशील काले,अंकेश कुशवाह, सत्यम शर्मा आदि लोग उनके नम्र और सालीन व्यक्तित्व पर चर्चा करते नजर आए। ज्ञात हो कि पत्रिका समाचार पत्र को कोलारस में स्थापित करने का श्रेय स्वर्गीय राकेश शर्मा को है। वर्तमान में भी उनकी याद में उनके पत्रकारिता के जीवन को याद रखने के लिए उनके भतीजे राहुल शर्मा व पुत्र संजय शर्मा प्रतिष्ठ अखवारों का संचालन कर रहे हैं। निवास पर आए सभी पत्रकारगणों और समाजसेवियों का राहुल शर्मा व संजय शर्मा ने आभार व्यक्त किया।