जन्मदिन पर नमन को दिया जीवनदान, यादगार बना जन्मदिन...- kolaras

अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे डेढ़ साल के बच्चे को दिया जीवनदान

कोलारस - कहते हैं न आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है यह बात आज जिला अस्पताल में सही चरितार्थ हुई दरअसल अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती डेढ़ साल के बच्चे नमन कुशवाह के शरीर में खून की कमी से सूजन आ गई थी बच्चे के पिता को डोनर नहीं मिल पा रहा था, जैसे-तैसे वह एक डोनर लेकर पहुंचे तो उसको कोविड वैक्सीन लगने के कारण उसका ब्लड डोनेट नहीं हो सका, जिससे बच्चे के पिता हताश हो गए इसी दौरान वहां जन्मदिन पर हर बार रक्तदान करने वाले मोनू प्रधान पहुंच गए उन्होंने सारा घटनाक्रम समझा और नमन को रक्त के रूप में जीवनदान देकर अपना जन्मदिन यादगार बनाया मोनू ने इस वर्ष चौथी बार व अभी तक 10 बार ब्लड डोनेट किया है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म