मामूली कहासुनी के कारण भगदड़, 13 की मौत, पीएम मोदी ने कही ये बात

 

वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों को राहत मुहैया कराने के प्रयास जारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों के लिए राहत कार्यों का पूरा ध्यान रख रही है और वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन के लगातार संपर्क में है. मोदी ने ‘पीएम-किसान' योजना के तहत निधि जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है. इससे पहले, सिन्हा ने कहा कि भगदड़ के संबंध में उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है.


खट्टर, अमरिंदर और बादल ने माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक जताया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई अन्य नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक जताया.


जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाने में समय नहीं गंवाया गया. 6 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, अन्य 4 लोग भी डिस्चार्ज के लिए तैयार हैं और अन्य 4 को कुछ और दिन अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता होगी.


कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण भगदड़

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि कुछ युवाओं के बीच मामूली कहासुनी के कारण वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बनी जिसमें दुर्भाग्य से 12 लोगों की मौत हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म