बिना माक्स घर से बाहर निकलना नव वर्ष में हो सकता है भारी जिले में कई महिने बाद कोरोना की बापसी

शिवपुरी - नव वर्ष 2022 का आगाज शिवपुरी जिले में कोरोना की बापसी के साथ हुआ है जिले में कई माह से कोरोना के सक्रिय केस शून्य थे किन्तु 01 जनवरी 2022 का पहला दिन जिले में कोरोना की बापसी के साथ आया इस दिन कोरोना की जांच रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज की डॉ. परोल कोरोना पॉजिटिव निकली जिसके साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या शून्य की जगह 01 एवं अभी तक मौत का आंकड़ा शिवपुरी जिले में कोरोना के शासकीय आंकड़े के मुताविक 187, 01 जनवरी 2022 को जारी हेल्थ बुलेटिंन में सीएमएचओ के द्वारा जारी किया गया जिले में भले ही एक्टिव केस की संख्या 01 जनवरी को 01 हो किन्तु बिना माक्स एवं बिना सोशल डिस्टेंश और बिना हाथ धोये घर से बाहर निकलना मुशिवत ला सकता है क्योंकि 22 मार्च 2020 से देश में प्रारम्भ हुये कोरोना को 22 मार्च 2022 को 02 वर्ष पूरे होने वाले है और प्रदेश से लेकर देश एवं विदेश में भी तीसरी लेहर के संकेत दिखाई दे रहे है अतः साबधानी हटी और कोरोना के साथ लॉक डाउन लगी की कहावत चरितार्थ हो सकती है। 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म