15 से 18 वर्ष तक के छात्राओं ने दिखाया वैक्सीनेशन मै उत्साह।

जयकुमार झा रन्नौद - वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुबह से ही तैयारियों में जुटा रहा ,15 से 18 वर्ष तक के छात्रों में लगवाने के लिए दिखा उत्साह स्कूलों पर सुबह से ही छात्रों की भीड़ देखने को मिली रन्नौद क्षेत्र के अकाझिरी, खरैह रन्नौद,अम्हारा   गुरुकुदवाया आधा दर्जन जगह पर वैक्सीनेशन किया गया जिसमें करीब 2 सैकड़ा से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। डॉ आकाश यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य बड़े जोड़-तोड़ पर चल रहा है जिसमें छात्राएं एवं छात्र जो 15 से 18 वर्ष तक की उम्र की है वह बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं इस मौके पर डॉ संध्या कोड़े आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमलाबाई, शिक्षक राजकुमार धाकड़ कार्यकर्ता मनमोहन सिंह उपस्थित रहे,।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म