जिले में कोलारस, बदरवास सहित शिवपुरी शहर को मिलाकर निकले 6 कोरोना संक्रमित

कोलारस - जिले में सोमवार को कोलारस में 01, बदरवास में 01, 04 शिवपुरी को मिलाकर बीते तीन दिनों में कोेरोना संक्रमितों की संख्या ढहाई यानि की 10 एक्टिव केसों तक जा पहुंची है इस प्रकार जिले में सोमवार की शाम तक कुल संक्रमित मरीज 10 हो गये है जबकि शुक्रवार तक जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या शून्य थी शनिवार को जहां चिकित्सक कोरोना संक्रमित निकले उसके बाद रविवार को तीन कोरोना संक्रमितों के साथ जिले में एक्टिव केस चार तक जा पहुंचे थे वही सोमवार को 06 कोरोना संक्रमित मरीजों साथ जिले में कुल एक्टिव केस 10 एवं कोरोना से मौत का शासकीय आंकड़ा हेल्थ बुलेटिंन के हिसाब से 187 बताया जा रहा है। जिले में जिस रफ्तार से कोरोना मरीज बड़ रहे है उस हिसाब से साबधानी ही कोरोना से बचाव है लापरवाही की तो सीधे अस्पताल पहुंचना तय है।  



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म