संजय बेचैन शिवपुरी जिला चिकित्सालय में इस आदिवासी दम्पत्ति से इलाज के नाम पर हजारों रुपये जिला चिकित्सालय के संगठित सरकारी गिरोह द्वारा क्रमबद्द तरीके से ऐंठे गए , आज शिकायत मैंने सीएमएचओ शिवपुरी को उनके मोबाइल पर दर्ज कराई है, मुख्यमंत्री को भी सहरिया क्रांति गरीबों से लूट खसोट के विरुद्ध ज्ञापन प्रेषित करेगी । रोते -घसीटते ये विकलांग अपनी करुण पुकार लेकर आज मेरे पास आया तो मुझे भी बहुत दुख हुआ । गरीबों के साथ ये निर्दयता बन्द होना ही चाहिए
गरीब कैसे कराये इलाज जिला चिकित्सालय में पट्टी कराई के 500, इंजेक्शन लगाने के 100-200, पैर के ऑपरेशन के 5000
byThe Today Times
-