खनियांधाना में करोड़ों के कॉलेज स्कूलो का घटिया निर्माण जोरों पर जारी पीडब्ल्यूडी पीआईयू ठेकेदार पर कार्रवाई कब

इंजीनियरों और अधिकारियों के द्वारा मोटी रकम लेकर की जाती है मूल्यांकन मॉनिटरिंग अराजकता का पनपा माहौल.!!

शिवम पांडेय खनियाधाना में पीडब्ल्यूडी पीआईयू ठेकेदार मदन त्रिपाठी पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. PWD में करोड़ों का यह घोटाला निर्माण और रखरखाव के नाम पर हुआ है. बताया जा रहा है कि खनियाधाना में शासकीय भवन निर्माण में ठेके की ओट में सरकारी खजाने की खुली लूट हुई है. बिना बिलों के ठेकेदारों को करोड़ों का भुगतान कर दिया गया है खनियांधाना में खनियाधाना में लाखों करोड़ों की लागत से निर्मित भवन सबसे पहले तो शासकीय स्नातक महाविद्यालय जो 133.18 लाख की लागत से बना है भवन निर्माण में शासन की राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है यह कमीशन खोरी के चक्कर में जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने कमीशन के लालच में घटिया बिल्डिंग निर्माण किया गया है जो लोक निर्माण के द्वारा बनाए गए कॉलेज की पोल बनते साथ ही सामने आ रही है। ठेकेदार ने करोड़ों को ठिकाने लगाकर ऐसा किया निर्माण, ऐसे दरारें दे रही है बिल्डिंग शासकीय स्नातक महाविद्यालय में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इसका निर्माण इतना घटिया हुआ है कि कभी भी यह धराशाई हो सकता है लेकिन जिम्मेदार ठेकेदार इंजीनियरों अधिकारियों खुद के कमीशन के लालच में छात्रों का जीवन भी नजर नही आ रहा है ओर उसके बाद लाखों करोड़ों की लागत से निर्मित यह दर्जनों बिल्डिंग खनियाधाना थाना भवन निर्माण बमोरकलां थाना भवन निर्माण,नदनवारा स्कूल निर्माण, शासकीय कॉलेज निर्माण पिछोर वायपास, मृदा परीक्षण भवन निर्माण,सुलारकलां स्कूल निर्माण,खनियाधाना कोर्ट निर्माण पीआईयू इंजीनियर ओर ठेकेदार से मिलीभगत के चलते करोड़ों रुपयों की लागत से निर्माणधीन भवन चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं इनमें इतना भ्रष्टाचार यह कभी भी धराशाई हो सकती हैं इन सब की लागत लाखो  करोड़ों में है

इन सभी बिल्डिंगों में बिलों के भुगतान में करोड़ों का घोटाला हुआ है. शिवपुरी जिले में जिलाधीश की नाक के नीचे ही यह पूरा खेल चल रहा है इन भवनों में कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म