बसंत पंचमी 5 फरवरी से ऋतु परिवर्तन के साथ दिन के समय शर्दी की बिदा

कोलारस - सोमवार को जनवरी माह समाप्त होने के साथ-साथ दिन के समय पडने वाली तेज शर्दी भी अपना असर जनवरी की बिदा के साथ दिन में तेज धूप निकले के कारण दिन की शर्दी कम होते-होते 5 फरवरी शनिवार वसंत पंचमी मां सरस्वती जी की जयंती के साथ ऋतु परिवर्तन यानि की सुबह-शाम की शर्दी महा शिवरात्रि 1 मार्च तक रहेगी उसके बाद हल्की शर्दी का असर रहेगा जोकि 17 मार्च होलिका दहन के साथ शर्दी पूर्ण रूप से बिदा हो जायेगी होलिका दहन के बाद दिन के समय तेज धूप पड़ने से फसले पकना प्रारम्भ हो जाती है और चैत्र मास लगते ही फसलों के कटने का समय चालू हो जाता है कुल मिलाकर दिन के समय पड़ने वाली शर्दी एक सप्ताह के अंदर यानि की शनिवार तक बिदा होने के साथ सरसों की फसल दिन के समय तेज धूप पड़ने से पकना प्रारम्भ हो जाती है और माघ मास में सरसों की फसल तथा फागुन में चना तो चैत में गेंहू की फसल गर्मी के साथ पकने एवं कटना प्रारम्भ हो जाती है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म