कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, 37 महिलाओं को मिला टिकट

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी की इस लिस्ट में भी 37 महिलाएं हैं। 

जयंत चौधरी ने दिया प्रवेश वर्मा को जवाब

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने जयंत चौधरी को भाजपा के साथ आने का न्योता दिया। इस पर जयंत चौधरी का जवाब आया है। उन्होंने ट्वीट किया कि न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!

जयंत चौधरी को प्रवेश वर्मा ने दिया भाजपा के साथ आने का न्योता

जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जयंत चौधरी ने एक गलत रास्ता चुना है। यहां के समाज के लोग उनसे बात करेंगे, उन्हें समझाएंगे। चुनाव के बाद क्या संभावना बनती है ये देखते हैं। हम चाहते थे कि वो हमारे घर में आएं। हमारे घर के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं। 

प्रवेश वर्मा बोले- जयंत चौधरी के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं

जाट नेताओं से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने जयंत चौधरी को लेकर कहा कि गृहमंत्री का कहना है कि चुनाव के बाद कई संभावनाएं हैं।  अभी उन्होंने एक पार्टी चुनी है। जाट समुदाय के लोग जयंत चौधरी से बात करेंगे। भाजपा के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं।

चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग

गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के जाट नेताओं से मुलाकात की । इस बैठक में शामिल एक जाट नेता ने कहा कि हमने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की। इसके साथ ही जाटों के लिए आरक्षण और केंद्र व राज्य सरकार में जाट भागीदारी की मांग की। गृहमंत्री ने इन मुद्दों पर सकरात्मक जवाब दिया। 

गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट देने पर अखिलेश ने दिया जवाब

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट देने का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। मामले उनके पति के खिलाफ हैं। वहीं, दूसरे नेता आजम खां और नाहिद हसन का बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम के खिलाफ ज्यादातर केस भाजपा शासन के दौरान दर्ज किए गए हैं। यही नाहिद हसन के साथ है। नाहिद के खिलाफ भाजपा सरकार में मामले दर्ज किए गए हैं।

जाटों को मनाने की कोशिश में अमित शाह की जाट नेताओं से मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पहुंचे। अमित शाह यहां उत्तर प्रदेश और हरियाणा के जाट नेताओं से मिल रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से पहले अमित शाह जाटों की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म