शिवपुरी - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज शनिवार को 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20 हजार करोड़ रूपयें से अधिक की धन राशि और लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान जारी किया गया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी एवं ग्राम पिपरसमां में भी किसानों की सहभागिता के साथ दिखलाया गया। उक्त दोनों कार्यक्रमों में 178 से अधिक किसानों एवं पशुपालकों की सहभागिता रही।
पशुपालन विभाग के साथ कर्न्वेजेंश मोड में कार्यक्रम पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड एवं ब्रूसीलोसिस टीकाकरण अभियान शिविर में प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी कराया गया। प्रधानमंत्री द्वारा नये र्स्टाटअप के बारे में बतलाया गया तथा कम समय में बढ़ती प्रगति के लिए भारत के नव जवानों को प्रोत्साहित भी किया गया। खेती में कृषक उत्पादक समूहों की बढ़ती भूमिका तथा रिनेबल एनर्जी के बारे में भी ध्यान आकर्षण किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव, वैज्ञानिक डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता एवं शोध सहायक श्री विजय प्रताप सिंह की सहभागिता रही। साथ ही श्री अवधेश वर्मा प्रगतिशील कृषक, डॉ.एम.सी.तमौरी उप संचालक पशुपालन, डॉ.गायत्री कश्यप, डॉ.मुकेश गुप्ता, डॉ.नीतू चिकवा, श्री कैलाश बाथम, श्री उदय राजपूत पशुपालन विभाग के अन्य कर्मचारियों की सहभागिता रही।