कोलारस - श्री नरेंद्र जी बिरथरे (उपाध्यक्ष, कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड राज्यमंत्री म.प्र.शासन) से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोलारस के भाजपा नेताओं के साथ पत्रकार हरीश भार्गव द्वारा मुलाकात की गई मुलाकात के दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विरथरे का कोलारस में स्वागत कार्यक्रम के लिये भाजपा नेताओं एवं समाज की ओर से आमंत्रण दिया गया जिसे विरथरे ने स्वीकार करते हुये कहा कि में भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता हूॅ भाजपा में मेरी जान वस्ती है भाजपा के लोग स्वागत क्या किसी भी कार्यक्रम के लिये मुझे बुलायेगे में हमेशा तैयार रहुंगा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विरथरे का स्वागत करने भाजपा मंडल महामंत्री राम सडैया एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राजेश भार्गव पहुंचे जिन्होंने श्री विरथरे को कोलारस में पार्टी एवं समाज की ओर से स्वागत करने का अनुरोध किया जिसे विरथरे ने जल्द कोलारस आने की बात कहीं।
Tags
कोलारस