कोलारस - भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य युवा मोर्चा गोलू गुढ़ा वाले ने 01 जनवरी 2022 नव वर्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन शनिवार को बड़े हनुमान मंदिर धर्मशाला पर शनिवार की सुबह हनुमान जी महाराज को भोग लगाकर खिचड़ी का प्रसाद वितरण कराया जिसे कोलारस नगर एवं पिछोर जाने वाले मार्ग से गुजरने वाले हजारों भक्तों ने सिंधिया के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर आयोजित खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया शाम के समय मंदिर प्रांगण में सुन्दर काण्ड पाठ का संगीतमय आयोजन कर अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की दीर्घायु का अशीर्वाद हनुमान जी महाराज से मांगा प्रसाद वितरण से लेकर सुन्दर काण्ड के कार्यक्रम में धर्म प्रेमी लोगो के साथ - साथ अनेक भाजपा नेता भी मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से राम सडैया मंडल महामंत्री कोलारस, जगदीश जादौन भाजपा नेता, भाजपा नेता ओमप्रकाश गोयल, समाज सेवी सतेन्द्र राणा, अमन खैमरिया सहित अनेक लोगो की उपस्थिति में सुबह से समय हजारो ंलोगो को मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण एवं शाम के समय सुन्दर काण्ड बडे हनुमान मंदिर धर्मशाला पर आयोजित किया गया।
Tags
कोलारस