आधा किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली

जयकुमार झा रन्नौद - रन्नौद  तहसील के प्रसिद्ध मां कंकाली धाम सिंघारई पर आज  डगपीपरी के ग्रामीणों ने आधा किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली, जिसमें करीब दो सेकडा ग्रामीण सामिल हुऐ चुनरी यात्रा  डगपीपरी  गांव के मंदिर आरंभ की और  रन्नौद पहुचने पर काग्रेंस नेता दिलावर हसन चुनरी यात्रा की फूल माला एंव फलो से स्वागत किया गया ,इसके  मां कंकाली धाम मंदिर यात्रा पहुंची, करीब 15 किलोमीटर लंबी यात्रा की गई ,आज त्रयोदशी के उपलक्ष में ग्रामीणों ने चुनरी यात्रा मंदिर पर चढ़ाई इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया इस यात्रा में अधिकतर लोग मास्क साथ साथ सोशल डिस्टेंशन का पालन भी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म