जयकुमार झा रन्नौद - आस्था का केंद्र कंकाली धाम सिंघारई मंदिर पर आज चौदस के पावन दिन के उपलक्ष में आज रन्नौद के ढेर पौर मोहल्ला से चुनरी यात्रा मां कंकालीधम सिंघारई माता मंदिर के लिए निकाली गई ,चुनरी यात्रा मै हजारों की संख्या मै महिला एंव पुरुष सामिल हुऐ ,रन्नौद से सिंघारई तक ले जाते समय बैंड बाजे एंव डीजे के साथ चुनरी यात्रा निकाली गई। जिसका स्वागत नगर के भाजपा एंव काँग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया गया इस दौरान चुनरी यात्रा में शामिल सभी भक्तों को शर्मा व उनकी टीम द्वारा सभी को मास्क वितरित किये गए इस दौरान,नरेंद्र सिंह सिकरवार, विपिन शर्मा, दिलावर हसन ,मुकेश केवट, राजकुमार रजक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Tags
रन्नौद