गर्ल फ्रेंड एवं शराब के शौक ने अंकुश जैन को बनाया अपने की दोस्त के घर डकैती का मास्टर माइंड, 04 आरोपी 02 दिन के रिमांड पर, शेष 03 तलाश जारी

हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव कोलारस - बदरवास - गुरूवार की रात को बदरवास में एसबीआई बैंक के पास डकैती की घटना में शामिल 07 आरोपियों में से मुख्य आरोपी अंकुश जैन जोकि फरियादी के मकान के सामने मोबाईल की दुकान संचालित करता है अंकुश जैन के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई है उस हिसाब से अंकुश जैन गर्ल फ्रेंड के साथ साथ शराब पीने एवं खाने का शौकीन था आय से ज्यादा खर्च एवं फरियादी के साथ नजदीकी संबंध ने अंकुश जैन को घटना की योजना अंजाम तक पहुंचाने का प्लान तैयार किया जिसमें उसे दुकान पर आने वाले कुछ अन्य मित्र भी मिल गये जिन्होंने मिलकर घटना को गुरूवार की रात अंजाम तक पहुंचाया सीसीटीवी कैमरे एवं फरियादी की पत्नि का न्यूड वीडियों बनाने से पुलिस को सुराग हाथ लगे जिसके चलते पुलिस ने अगले दिन ही आरोपियों की धरपकड़ करते हुये शनिवार को मामले का खुलासा कर दिया जिसमें 04 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से सोमवार तक बदरवास पुलिस ने रिमांड पर ले किया है जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किये जाने तथा डकैती में शामिल शेष 03 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की जानकारी प्राप्त हुई है पकड़े गये 04 आरोपियों से कुछ रकम बरामद हो चुकी है शेष रकम बांकी आरोपियों से बरामद हो जायेगी।

फरियादी क्योस्क संचालक ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई - मैं बदरवास में क्योस्क चलाता हूं एवं मेरे घर मे हिटेची कंपनी का एटीएम भी लगा है रात करीब 08.00 बजे मैं क्योस्क बंद कर अपनी दूसरी मंजिल पर चला गया कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि एटीएम में पैसे फस गये हैं नीचे आकर मदद करो उनकी इस बात पर विश्वास करके मैं जैसे ही नीचे आया तो उनमे से दो लोगों ने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मेरे ऊपर कट्टा तान दिया फिर तीनों लोगों ने हमारे मुह पर टेप चिपका दिया और फिर उपर अलमारी मे रखे 40 लाख रुपये एवं एक बैग मे रखे 5 लाख 30 हजार रुपये, पत्नी की सोने की चौन, एक मोबाइल एवं घर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों की डीबीआर लूट कर ले गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना बदरवास पर अपराध क्रं. 39/2022 धारा 394, 34 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।

24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा - 45 लाख रुपए की लूट का मास्टर माइंड पड़ोसी अंकुश जैन ही निकला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 8 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं घटना को अंजाम देने से पहले आरोपित ने पहले रैकी की फिर लूट की साजिश रची लूट के लिए गुना से तीन लुटेरों को बुलाया लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपित थे जिनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिये तथा 3 फरार पकड़े गए आरोपियों में से अंकुश जैन बदरवास, आशीष धाकड़ बिजरौनी, शिवम धाकड़ एवं मुरारी धाकड़ बमौरी गुना के रहने वाले थे जिसमें मुरारी धाकड़ हत्या का आरोपी है आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अनिल शर्मा ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

घटना - कियोस्क संचालक की पत्नी और दो बच्चों को बंधक बनाकर तीन बदमाश 45 लाख रुपए कैश लूट ले गए एसबीआई कियोस्क संचालक विजय सिंघल (40) पुत्र हरीचरण सिंघल निवासी एसबीआई के सामने बदरवास से रात 9 से 9:15 बजे के बीच तीन बदमाशों ने 45 लाख रु. कैश लूट लिया विजय सिंघल के घर में ग्राउंड फ्लोर पर एटीएम लगा है, जबकि वे परिवार सहित फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं बदमाशों ने एटीएम में कैश फंसा होने के बहाने कियोस्क संचालक को नीचे बुलाया गेट खोलते ही कट्टा अड़ा दिया, फिर पत्नी पूजा व दो बच्चे हार्दिक व युग सिंघल को बांध दिया बदमाश कियोस्क संचालक के घर से 45 लाख कैश, चेन और अंगूठी लूट ली सीसीटीवी के फुटेज किसी के हाथ न लगें, इसलिए बदमाश हार्ड डिस्क अपने संग ले गए।

खुलासा - अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अनिल शर्मा द्वारा एसपी राजेशसिंह को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया एसपी के निर्देशन में एएसपी प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी कोलारस निरंजनसिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना प्रभारी बदरवास, सायबर सेल टीम, एडी टीम एवं अन्य पुलिस को लेकर टीम गठित की गई और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जांच के दोरान सभी साक्षों, सीसीटीव्ही कैमरों को बारीकी से देखा तो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही की फुटेज के आधार पर उन्हें चिन्हित कर तलाशी शुरू की जहां घटना के बाद पुलिस ने संदिग्धों को गुना की तरफ जाते हुए देखा अगले दिन बैराड़ से पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार किया जब पुलिस ने कड़ाई से आशीष से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगलने शुरू कर दिए आशीष ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड क्योस्क संचालक के सामने मोबाइल दुकान चलाने वाला अंकुश जैन निकला। जिस पर पुलिस ने अंकुश को गिरफ्तार किया अंकुश ने पूछताछ के दौरान घटना को कारित करना स्वीकार किया आरोपितों के पास से लूटे गए रुपयों में से 8 लाख 30 हजार जब्त कर लिए हैं।

उक्त कार्यवाही में - अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत, निरी. थाना प्रभारी बदरवास, श्री राकेश शर्मा, निरी. थाना प्रभारी बैराड श्री सतीश सिंह चौहान, उप निरी. थाना प्रभारी फिजीकल श्री कृपाल राठौर, उप निरी. थाना बैराड श्री अरविंद सिंह चौहान, उप निरी. थाना प्रभारी रन्नौद श्री अंशुल गुप्ता, उप निरी. थाना प्रभारी अमोला श्री अमित चतुर्वेदी, उप निरी. थाना प्रभारी इंदार श्री के.एम.शर्मा, उप निरी. ए.डी.प्रभारी श्री रविंद्र सिंह सिकरवार, उप निरी. चौकी प्रभारी लुकवासा श्री योगेन्द्र सिंह सेंगर ,उप निरी. थाना कोलारस श्री रूपेश शर्मा, सायबर सैल प्रभारी उनि. मुकेश दुबोलिया, उप निरी. थाना बदरवास श्री बी.एम.कुशवाह, उप निरी. थाना प्रभारी बम्होरी जिला गुना श्री चंद प्रकाश दीक्षित,उप.निरी. थाना बदरवास श्री नरेन्द्र शर्मा,उप निरी. थाना बदरवास श्री प्रकास सिंह रघुवंशी,सउनि. थाना बदरवास सतेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि. थाना बदरवास भगवानलाल जौहर, सउनि. थाना बदरवास राकेश शिवहरे, सउनि. थाना बम्होरी जिला गुना  श्री पंजाब सिंह, सउनि. ए.डी.टीम श्री प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर.602 थाना रन्नौद सरदार सिंह चौहान, प्र.आर.43 थाना कोलारस दीलीप राजावत, प्र.आर. 75 थाना कोलारस नरेश दुबे, प्र.आर.137 ए.डी.टीम चंद्रभान सिंह, प्र.आर. चालक 190 ए.डी.टीम उसमान सिंह, प्र.आर. 315 सायबर सैल विकास सिंह, प्र.आर. 499 सायबर सैल देवेन्द्र सेन,प्र.आर.310 थाना बदरवास कदम सिंह,प्र.आर.673 थाना बैराड गोविंद भदौरिया,प्र.आर.थाना बदरवास सुरेन्द्र राय, आर.295 पुलिस लाईन शिवपुरी राकेश धाकड, आर.205 पुलिस लाईन शिवपुरी रहीश खाँन, आर.292 पुलिस लाईन शिवपुरी  सौरभ सेंगर, आर.278 पुलिस लाईन शिवपुरी अमजद खाँन, आर.874 थाना कोलारस  प्रभजोत आर.90 थाना कोलारस प्रवेन्द्र रावत, आर.1015 थाना बैराड रामअवतार रावत, आर.358 थाना बैराड दुर्गविजय रावत, आर.236 थाना बैराड संगम उपाध्याय, आर.1141 थाना बैराड वीरेन्द्र गुर्जर, आर.1162 थाना बैराड रामअवतार रावत, आर.960 थाना बैराड अरूण विक्रम सिंह , आर.चालक 525 थाना बैराड धर्मसिंह,  म.आर.1150 थाना बैराड वर्षा जाटव, आर.488 थाना रन्नौद केदारी, आर.चालक 383 थाना रन्नौद रणवीर सिंह, आरक्षक थाना बम्होरी जिला गुना अंकित चतुर्वेदी, आर.338 ए.डी.टीम हरेन्द्र गुर्जर , आर.1073 ए.डी.टीम अनूप कुमार, आर.534 ए.डी.टीम रामप्रसाद, आर.1116 सायबर सैल शिवपुरी जलज रावत, आर.चालक 970 एस.डी.ओ.पी. कार्यालय पोहरी हरेन्द्र गुर्जर, एस.डी.ओ.पी. कार्यालय पोहरी आर.171 विवेकानंद, प्रआर 733 प्रदीप गुर्जर, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 643 शैतानसिंह, आर. 846 महेश, आर. 868 युधिष्टिर, आर 89 रामसिंह, आऱ. 779 नपालसिंह, आऱ. 810 निर्मल, आर 789 ब्रजेश भील की शराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म