आई.पी.एल. की तर्ज और धुन पर डांस कर हुआ टूर्नामेंट के फाइनल मैच का मुकाबला
बदरवास - बदरवास जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री रामसिंह (दादा) यादव की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका गुरूवार को फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमे इंदार इलेवन और राधारानी इलेवन गुना के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें इंदार इलेवन विजयता रही इसी के साथ प्रथम इनाम 51 हज़ार का हकदार बनी वही दूसरा इनाम 21 हज़ार का हकदार राधारानी इलेवन रही गुरूवार को हुए फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह यादव रहे जिनके द्रारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया टुर्नामेंट का शुभारंभ 1 फरवरी को किया गया जिसका फाइनल मुकाबला गुरूवार को खेला गया समापन 17 फरवरी को हुआ फाइनल मैच का संचालन खतौरा एवं आसपास के युवा खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा था इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव द्वारा फायनल मैच टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया था जिसका रिजल्ट आने के बाद मैन ऑफ दा मैच भी मुख्य अतिथि रहे यादव द्वारा दोनों टीमो के कप्तानो को सम्मानित करते हुये इनाम दी गई यादव द्वारा बताया गया की क्रिकेट मैच सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें एवं क्रिकेट खेलने से लोगों में स्फूर्ति स्टेमेनार बनी रहती है तथा शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए खिलाड़ी खेल भावना से ही मैच को खेले इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।