कोलारस - संत शिरोमणी संत रविदास जयंती का आयोजन जनपद पंचायत कोलारस के सभा कक्ष में आयोजित हुआ जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया प्रधान प्रशासकीय समिति श्रीमती सुकनबाई जाटव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें संत रविदास जी के अनुयायियों का स्वागत अनुविभागीय अधिकारी बृज बिहारी श्रीवास्तव परगना कोलारस एवं मुुुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑफिसर सिंह गुर्जर जनपद पंचायत कोलारस तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधान जनपद पंचायत कोलारस श्रीमति सकुनबाई जाटव, महेश चन्द्र जाटव सीएमओ नगर परिषद कोलारस, नबल सिंह जाटव पूर्व जनपद सदस्य,श्री रामाराम जाटव तथा अन्य का सॉल, श्रीफल एवं माल्यापर्ण कर सम्मान किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलवीर निवोरिया, रामजीलाल धाकड़ मंडल महामंत्री भाजपा कोलारस राम सडैया, पूर्व पार्षद नगर पंचायत कोलारस महेश गुप्ता, रूद्राक्ष गौड, पाल महासभा के विधानसभा अध्यक्ष जसवंत पाल जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
कोलारस