बदरवास - बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक में भरी कपड़े की गठाने चोरी होने की रिपोर्ट ट्रक संचालक ने कराई दर्ज सूरत से कानपुर कपड़े की गठाने लेकर जा रहे ट्रक में से कटिंग करके लुटेरों ने 5 गंठाने पार कर दीं जिसकी जानकारी ट्रक चालक को दूसरे ट्रक के चालक ने दी।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि ट्रक की तिरपाल काटकर कपडे की गठानों की चोरी कर ली गई है ट्रक चालक संतोष कुमार ने बताया कि गठानों की कीमत की जानकारी नहीं है यह जानकारी तो ट्रांसपोर्ट से मिलेगी ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीएन 3508 के चालक संतोष सोनकर निवासी कालपी जिला जालौन ने बदरवास थाने में रिपोर्ट लिखाई कि वह उक्त ट्रक में सिद्धी लॉजिस्टिक सूरत से कपड़े की गठान भरकर कानपुर जा रहा था गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर जब वह ढाबे के पास ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ड्रायवर ने इशारा कर बताया कि तुम्हारे ट्रक की कटिंग हो गई है इस पर ड्रायवर संतोष कुमार ने रोड किनारे गाड़ी साईट से लगाकर देखा तो ट्रक की त्रिपाल बीच में कटी हुई और उसमें से 5 गठाने कपड़े की चोरी हो गई है।
Tags
बदरवास