कोलारस - कोलारस विधायक रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि सोनपुरा, कटीला, नैनागिर डेमो से कोलारस विधानसभा के लगभग 250 ग्राम होंगे सिंचित सोनपुरा डैम से 87 ग्राम होंगे सिंचित तथा प्रथम चरण के तीनो डेमो की एक-दो माह में हो सकती है प्रशासकीय स्वीकृति कूनो नदी एवं सहायक नदियों पर बनने वाली डेम सीरीज के प्रथम चरण में कोलारस विधानसभा के सोनपुरा पोहरी की रेपी नदी एवं बमोरी धानबाड़ी क्षेत्र में कुल 3 डेमो का डी.पी.आर बनकर गुरूवार को भोपाल जल संसाधन विभाग में हुई प्रस्तुत प्रशासकीय स्वीकृति हेतु लागत राशि 2600 करोड रु द्वितीय चरण में पोहरी के कटीला एवं कोलारस के नैनागिर में बनने वाले डेमो का डी.पी.आर भी बनाया जा रहा है जिनकी लागत राशि लगभग 4500 करोड़ रु आने की संभावना विधायक रघुवंशी द्वारा बबताई गई है साथ ही
पाँचो डेमो की स्वीकृति होने पर वमोरी, कोलारस, शिवपरी, पोहरी एवं श्योपुर पांचों विधानसभाओं को मिलेगी नहरे जिससे सेकड़ो ग्राम होंगे सिंचित तथा कोलारस विधानसभा के सोनपुरा नैनागिर एवं पोहरी के कटीला( छर्च ) तीनो डेमो से लगभग 250 से अधिक ग्राम होंगे सिंचित गुरूवार को जल संसाधन विभाग के ईएनसी ( प्रमुख अभियंता) मदन डाबर से मिलकर बड़ोखरा एवं बिजरौनी लघु डैमो का निर्माण कार्य पूरा जल्द किया जाये इस पर विधायक रघुवंशी ईएनसी प्रमुख अभियंता से चर्चा की इसी क्रम में विधायक रघुवंशी कहा कि जिस प्रकार मड़ीखेड़ा डैम से घर घर लाए हैं पीने का पानी उसी तर्ज पर कूनो और सहायक नदियों से खेत खेत पर लाएंगे नहरे।
Tags
कोलारस