कोलारस - कोलारस कहने को तो विधानसभा मुख्यालय है किन्तु सुविधाओं की बात करे तो आजाद भारत के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोलारस विकास एवं सुविधाओं के मामले में ग्राम पंचायत की तरह दिखाई देता है कोलारस से होकर प्रतिदिन एक सैंकड़ा बसे 24 घण्टे के अंदर निकलती है किन्तु भारत भले ही आजाद हो गया हो किन्तु कोलारस विकास के मामले में गुलाम भारत की तरह लोग जीवन यापन करने को मजबूर है कोलारस से बसे निकलती है किन्तु बस स्टेंड नहीं है वहीं रेल्वे की बात करें तो कोलारस से होकर ट्रेने तो निकलती है किन्तु कोलारस में रूकती नहीं है क्या कोलारस की हालत रेल्वे से लेकर विकास के मामले में मुंगावली एवं रूठयाई से भी बदतर है या पहली बार केपी यादव को कोलारस से चुनाव जिताने का खामियाजा कोलारस क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है कोलारस परगने की जनता क्षेत्रीय सांसद केपी यादव से सबाल पूछ रही है केन्द्र से जुड़ी समस्या हो या विकास की बात हर मुददे पर सांसद जी से कोलारस क्षेत्र की जनता सबाल पूछ रही है क्या आपने अगला चुनाव लोक सभा की जगह दूसरा लड़ने का मन बना लिया है अथवा कोलारस क्षेत्र की जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है।
जिस प्रकार सांसद केपी यादव सिंधिया समर्थको पर उपेक्षा का आरोप लगाते है उसी प्रकार कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता भी सांसद केपी यादव पर आरोप लगाती है कि आपको यानि की महल विरोधी प्रत्याशी को लोकसभा के चुनाव में पहली बार जीत दिलाने का खामियाजा क्या कोलारस विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ रहा है क्यों कि लोक सभा चुनाव से पूर्व कोलारस में आधा दर्जन से भी अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज था किन्तु लोकसभा चुनाव के बाद कोलारस विधानसभा मुख्यालय से ट्रेनों का स्टोपेज खत्म कर दिया गया जबकि मुंगावली एवं रूठयाई में अधिकांश ट्रेने रूक रही है क्या कोलारस की हालत इन से भी बदतर है या लोकसभा चुनाव में सांसद केपी यादव को जिताने का परिणाम कोलारस क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है क्षेत्र की जनता सांसद जी से इस विषय पर सबाल पूछना चाहती है साथ ही कोलारस हाईवे से लगा हुआ ग्वालियर, शिवपुरी, गुना के बीच का एक मात्र विधानसभा मुख्यालय है जहां देश को आजाद हुये 75 वर्ष बीतने के बाद भी महिलाओं को दूसरे स्थानों पर जाने के लिये हाईवे किनारे खड़ा होना पड़ता है रेल्वे से लेकर विकास के मामले में कोलारस परगने की जनता सांसद जी से नाराज होने के साथ-साथ सबाल पूछ रही है कि आखिर कोलारस की बदतर हालत सुविधाओं के लिये जनता जिम्मेदार है या आप?