करैरा - करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वालेे ग्राम गनेशखेरा निवासी एक युवक को उसके ही दोस्त ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में मौत के घाट उतार दिया घटना वाले दिन आरोपी मृतक दोस्त को शराब पार्टी करने की कहकर अपने साथ ले गए थे और उसको अत्यधिक शराब पिलाकर नशे में धुत दोस्त का आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।
किस तरीके से दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि फरियादी सिद्धार्थ कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई अर्जुन सिंह कुशवाह कल 24 मार्च की शाम 8 बजे घर से चला गया था। आज 25 मार्च को मुझे सुबह 9 बजे सूचना मिली की मेरा भाई अर्जुन कुशवाह कंजर डेरा पहाडिया मे मृत पड़ा है। पुलिस ने सायबर सेल की टीम की मदद से सबूत जुटाए और महज 36 घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्जुन कुशवाह निवासी गणेशखेड़ा से पूछताछ की गई तो उसने अपनी पत्नी के साथ मृतक अर्जुन कुशवाह के प्रेम प्रसंग होने की शंका के कारण अपने दोस्त सचिन कुशवाह निवासी गणेशखेडा व साले अशोक कुशवाह निवासी ग्राम उकायला की मदद से मृतक अर्जुन कुशवाह पुत्र सोहन सिंह कुशवाह उम्र 25 साल निवासी गणेश खेड़ा को शराब पीने व पार्टी करने की कहकर घर से ले गए। कंजर बस्ती के पास मृतक को पहले ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई और फिर गला घोंट कर हत्या कर दी। उसे घटना स्थल से उठाकर ग्राम छिरारी बांसगड़ रोड के पास बने बन विभाग की बाउंड्री की नींव के गड्ढे में फेंक कर आ गए।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी करैरा सतीश चौहान, उनि दीपक शर्मा, उनि कुलदीप सिंह, उनि विजय खत्री, आरक्षक सोनू पांडे, ओमप्रकाश, देवेश तोमर, राघवेंद्र, लोकेंद्र सेंगर, मोहन पाल, सायबर सेल प्रधान आरक्षक देवेंद्र सेन और डायल 100 के चालक रविंद्र वंशकार की सराहनीय भूमिका रही।