खनियाधाना - खनियाधाना के कफार में एक बड़ा राशन घोटाला सामने आया है कोरोना काल मेंप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है समिति प्रबंधक और सेल्समेन के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ग्राम पंचायत कफार में सरकार ने बीपीएल राशनकार्डधारी परिवार को दो माह का नि:शुल्क राशन देने निर्देशित किया गया है खनियाधाना के कफार वन उपज सोसाइटी लाखरी की दुकानदार दीपक बुंदेला पुत्र रामेंद्र बुंदेला सहित समिति प्रबंधक रोशन लाल लोधी द्वारा गरीबों के हक के 400 क्विंटल राशन को बाजारों में ऊचे दामों में खफा दिया हैं। इस संपूर्ण राशन घोटाले की शिकायत वर्तमान राशन दुकानदार अमर सिंह लोधी द्वारा पिछोर एसडीएम से की है लेकिन शिकायत के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है की खनियाधाना के कफार में 400 क्विंटल राशन पीडीएस दुकान पर मई,जून,जुलाई,अगस्त, सितंबर और अक्टूबर,नवम्बर, दिसम्बर,का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत का दो माह का माल साथ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो महा का भी मुफ्त राशन दिया जाना था लेकिन कफार मैं गरीबों का राशन डकार लिया है 400 क्विंटल राशन पीडीएस पूर्व में रहे राशन दुकानदार दीपक बुंदेला द्वारा मशीन खराब करके राशन स्टॉक कर लिया है और बाजारों में व्यापारियों को ऊंचे दामों में खपा दिया हितग्राहियों की अंगूठी ना लगने के कारण बीते कई दिनों महीनों से राशन कफार राशन पर नहीं आ रहा है इस समय गरीब अपने हक का निवाला पाने के लिए मोहताज है और रसदमाफिया माला-मा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो महा का भी मुफ्त राशन दिया जाना है लेकिन कफार मैं गरीबों का राशन डकार रहे पात्रता के बाद भी विक्रेताओं द्वारा हितग्राही को एक ही योजना का राशन उपलब्ध कराकर खानापूर्ति की जा रही है। इसका लाभ उठाकर राशन दुकानदार अशिक्षित ग्रामीणों का लाभ उठाकर मशीन पर अंगूठा लगवा लिया था और एक माह का माल देकर भगा देता है जनता शिकवा-शिकायतों में उलझकर अधिकारियों से राशन दिलाए जाने की गुहार लगा रही है और रसदमाफिया यहां समिति प्रबंधक के संरक्षण में गरीबों के हक के राशन को ऊचें दामों में व्यापारियों को खफा रहे हैं यह मामले पीडीएस की पहचान को कलंकित करने वाले हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ और सिर्फ अपने सुविधा-शुल्क से वास्ता बनाए हुए हैं न कि जनता की समस्याओं से इस विकराल स्थिति में जिला अधिकारियों को संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही संस्थित कराने की आवश्यकता है यहाँ पर अधिकारियों समिति प्रबंधक और सेल्समेन ने कोरोना काल मे गरीबों को वितरण के लिए आये राशन का कालाबाजारी कर दी
खनियाधाना के कफार में 400 क्विंटल पीडीएस डकार गए समिति प्रबंधक सेल्समैन अधिकारियों की सांठगांठ से एक ग्रामीणों ने एसडीएम से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
byThe Today Times
-
Tags
खनियाधाना