
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लाचार, बूढ़ी और बेबस एक वृद्ध महिला बुधवार को खिलचीपुर थाने में अपने बेटे और बहू की शिकायत लेकर पहुंची। उम्र के जिस पड़ाव में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने बेटे और बहू की सबसे ज्यादा जरूरत है उस वक्त बेटे-बहू ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
खाना मांगने पर थप्पड़ मारती है बहू
गंदे और फटे कपड़ों में लाठी को टेकते हुए थाने पहुंची खिलचीपुर के जैतपुरा खुर्द गांव की 70 वर्षीय रोड़ी बाई ने टीआई को अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखे भर आईं। वृद्धा ने बताया कि खाना मांगने पर उसकी बहू थप्पड़ मारती है। खाना नहीं देती। वृद्ध महिला अपने घर से पॉलीथिन में दो रोटी बांधकर ले गई थी। टीआई ने पहले उसे खाना खिलाया फिर उसकी शिकायत दर्ज की।
गंदे और फटे कपड़ों में लाठी को टेकते हुए थाने पहुंची खिलचीपुर के जैतपुरा खुर्द गांव की 70 वर्षीय रोड़ी बाई ने टीआई को अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखे भर आईं। वृद्धा ने बताया कि खाना मांगने पर उसकी बहू थप्पड़ मारती है। खाना नहीं देती। वृद्ध महिला अपने घर से पॉलीथिन में दो रोटी बांधकर ले गई थी। टीआई ने पहले उसे खाना खिलाया फिर उसकी शिकायत दर्ज की।
जमीन, पेंशन बेटे ने छीना, बहू ने गहने छीने
वृद्धा ने थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को बताया कि उसके दो बेटे हैं, छोटा रामबाबू और उसकी पत्नी रेखा बाई पचोर में रहते हैं, बड़ा बेटा राधेश्याम और पत्नी अयोध्या बाई जैतपुरा गांव में महिला के साथ रहते हैं। वृद्धा के पास दो बीघा जमीन थी, जो राधेश्याम ने ले ली है। महिला ने बताया बहू ने मेरे पैर के तीन पाव के चांदी के कड़े छीन लिए हैं वहीं, वृद्धावस्था पेंशन भी बेटा ही रख लेता है। इस उम्र में भी वह मारपीट करता है। पुलिस ने वृद्धा की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
मध्य प्रदेश