रंगपंचमी के दिन शहर में दर्दनाक घटना हुई पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब बच्चे घर आए तो उनके सिर से माता-पिता का साया उठ चुका था शुरुआती जांच में पता चला कि पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते पति ने यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक घटना इंदौर के द्वारकापुरी इलाके की है। यहां ठेकेदारी का काम करने वाले व्यक्ति ने मोबाइल के चार्जर से पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद खुद ने भी फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार पति का नाम रंजीत पिचोरवाल और उसकी पत्नी का नाम संतोषी बाई है। रंजीत अपने माता-पिता व भाई गजानन और राजेश के साथ रहता था वह ठेकेदारी का काम करता था उसके दोनों भाई फेब्रीकेशन और फर्नीचर का काम करते हैं परिजन ने बताया कि रंजीत का बड़ा बेटा सौरभ (14) और बेटी निधि (10) है। दोनों रंगपंचमी पर बाहर दोस्तों के साथ खेलने गए थे शाम करीब चार बजे जब घर लौटे तो पिता पंखे से लटके थे मां बिस्तर पर लेटी हुई थी मां को उठाया, लेकिन वह भी नहीं उठी। बच्चों ने चाचा और दादा को आवाज लगाकर जानकारी दी परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस को एक रजिस्टर से सुसाइड नोट मिला है हाजिरी रजिस्टर में रंजीत ने पेंसिल से सुसाइड नोट लिखा है इसमें लिखा कि पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की है दोनों के बीच काफी समय से तनाव की बात भी सामने आ रही है एक पन्ने के सुसाइड नोट में पत्नी के चरित्र को लेकर लिखा कि इससे लंबे समय से परेशान हूं। पुलिस ने इसे जब्त कर जांच शुरू कर दी है।