कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया गया कि भोपाल आशुतोष तिवारी हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात कर कोलारस एवं बदरवास में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बनाने का आग्रह किया था जिस पर से विभाग के अधिकारियों ने कोलारस विधायक रघुवंशी से मुलाकात की जिस पर विधायक रघुवंशी से जगह चिन्हित करने के संबंध में चर्चा की अटल आश्रेय योजना अंतर्गत 6 लाख रु एवं 12 लाख रु के 13×33 -425 फिट एवं 20×40 -800 वर्गफीट में मकान बनवाकर देगी भवन खरीदने वाले हितग्राहियों को ऋण लेने पर 6.5 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी भी शासन द्वारा दी जाएगी यानि लगभग बिना ब्याज के घर ले सकेंगे हितग्राही ऋण लेकर साथ ही विधायक रघुवंशी ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर योजना का लाभ कोलारस विधानसभा के लोगों तक पहुंचाना है।
Tags
कोलारस