शिवपुरी - गुना - अशोकनगर के सांसद डॉ.के.पी. यादव ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गुना जिला स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री केदारनाथ धाम में भगवान शंकर की पूजन अर्चन अभिषेक कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की।महाशिवरात्रि के अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि शिवरात्रि शिव शक्ति के मिलन का प्रतीक है भगवान शंकर ने अर्धनारीश्वर स्वरूप को धारण करके नारी शक्ति के महत्व एवं लैंगिक समानता का संदेश मानव जाति को दिया है भगवान शंकर ने कालकूट विष का पान किया था तभी समुद्र मंथन से अमृत की प्राप्ति हुई थी इसी प्रकार जीवन में संघर्ष रूपी विष का पान करने से अमृत रूपी सफलता प्राप्त होती है दुर्भाग्य से लोग भगवान शंकर के नाम से नशा करते हैं जबकि भगवान ने सारी बुराइयों को केवल इसलिए ग्रहण किया था कि मानव जाति के लिए बुराइयां समाप्त हो जाएं.इसके पश्चात सांसद डॉ केपी यादव गुना में श्री हनुमंता मंदिर अखाड़ा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई श्री महाकाल पालकी यात्रा में सम्मिलित हुए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि तीर्थनारायण शर्मा सचिन शर्मारमेश मालवीय, आशुतोष देवलिया, रविंद्र भट्ट, गोलू शर्मा, धर्मेंद्र यादव, हरि सिंह यादव, हरी राम रघुवंशी, मोहन बारेला, सुनील यादव आदि भाजपा कार्यकर्ता व श्रद्धालू उपस्थित रहे।
Tags
शिवपुरी