अंतिम विदाई-पुष्पेन्द्र तो चले गये प्रशंसकों को रोता छोड़ गये

कोलारस - कोलारस में बस स्टेंड पर निवास करने वाले श्रोत्रिय भार्गव परिवार के सदस्य पुष्पेन्द्र उर्फ पुन्नू का गुरूवार की दोपहर ह्रदय गति रूकने से 28 वर्ष की अल्प आयु में शिवपुरी के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन की खबर से कोलारस नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई की आखिर इतनी कम उम्र में ह्रदय गति से मौत होने की खबर जिसने भी सुनी सभी ने दुख व्यक्त करते हुये यहीं कहा कि पुष्पेन्द्र तो 9 वर्ष के अंतराल के बाद अपने पूज्य पिता संदीप श्रोत्रिय के पास चले गये किन्तु अपनी मां, भाई पियुष सहित परिजनों एवं समाज सहित अपने शुभ चिंतको को रूला गये 28 वर्ष की अल्प आयु में अपने पिता की तरह अपनी पहचान छोड गये और अपने चाहने वालों को रोता हुआ छोड़ कर ईश्वर के चरणों में विलीन हो गये ऐसे युवा समाज सेवी के निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है शोक व्यक्त करने वालों में - विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, विपिन खैमरिया, सौहन गौड़, मनोज रघुवंशी, धनपाल यादव, कल्याणसिंह यादव, रामस्वरूप रिझारी, जगराम यादव, बंटी शर्मा, मनीश गौड़ दीपक गौड़, हरवीर सिंह रघुवंशी, बलवीर निबोरिया, नवल सिंह सोलंकी, जसवंत पाल, रामनिवास शुक्ला, जगत दांगी, ओपी भार्गव, रामनिवास भार्गव, एमएल भार्गव, हरीश भार्गव, दीपक भार्गव ठेकेदार, डॉ. राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, अवधेश भार्गव, शिखर धाकड़, राम सडैया, सतीष भार्गव, गुरूप्रीत सिंह चीमा, अरूण शर्मा, अनिल भार्गव, सुनील भार्गव, राजू भार्गव, राहुल शर्मा, संजय शर्मा, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, मोनू प्रधान, ध्रुव यादव, देवेन्द्र शर्मा, किरण शर्मा, जयकुमार झा, घनश्याम श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, दीपक वत्स, अशोक चौवे, अनंत सिंह जाट, रोहित वैष्णव, जगदीश जादौन, जगदीश भट्ट, प्रदीप गौड़, आशीष पाठक, धर्मेन्द्र रावत, कुलदीप धाकड़, राकेश धाकड़, रामजीलाल धाकड़, दीपक लोधी, हरवीर धाकड़, भानू जाट, मंगल कुशवाह, महेश गुप्ता, केशरी विंदल, ओमी गोयल, प्रिया गोयल, कल्लू खैमरिया, प्रदीप त्यागी, हेमन्त कुशवाह, संदीप चंदेल, लालू ओझा, भगवत शर्मा, प्रदीप धाकड़, दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, राजू पाण्डेय, भैया राठौर, आजाद गुप्ता, अभिषेक जैन, अमन खैमरिया, नीरज खैमरिया, अखलेश भार्गव, कृष्णकान्त शर्मा, दीपक गौड़, रोहित गर्ग, अनिल विजरौनी वाले, रामबाबू शिवहरे, सुनिल विजरौनी वाले, मनीष जैन, कुलदीप उकावल वाले, दीपक खीरखाने, रिशव जैन, दिनेश गुप्ता, गोपाल कबीरपंथी, दीपक चौवे, विवेक चौवे, पप्पू तिवारी, शिवेन्द्र लोधी, राजेश मित्तल, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, संतोष शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, अभिषेक जैन, आदि भार्गव, मौसम पाठक, देव शिवहरे, मन्यक जैन, संदीप यादव, सूरज यादव सहित कोलारस क्षेत्र के अनेक लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म