कोलारस - कोलारस आपके नगर में आने वाली 3 अप्रैल रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक विशाल निःशुल्क जनरल सर्जरी के शिविर का आयोजन शिवपुरी केयर अस्पताल द्वारा कोलारस में किया जा रहा है इस बीच शिविर में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सौरभ चौहान अपनी सेवाएं देंगे शिविर के दौरान पेट से संबंधित सभी बीमारियां जैसे बवासीर, भगंदर, हर्निया, अपेंडिक्स, पेशाब की नली में जलन और पथरी का इलाज तथा पित्त की थैली में पथरी का इलाज एवं ऑपरेशन किये जाऐंगे कोलारस में स्थित शिवपुरी केयर अस्पताल के संचालक डॉ. नितिन वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि शिविर में संबंधित बीमारियों की दवाइयां निःशुल्क शिविर के माध्यम से वितरित की जाएंेगी साथ ही समस्त प्रकार की जांचें जैसे ई.सी.जी, बी.पी ब्लड शुगर आदि शिविर के माध्यम से ही निःशुल्क कराई जाऐंगी तथा साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सभी प्रकार की खून, पेशाब आदि की जांच पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा इसी के साथ कोलारस के मानीपुरा पेट्रॉल पम्प के पास स्थित शिवपुरी केयर अस्पताल में 03 अप्रैल रविवार को आयोजित होने वाले शिविर में कोलारस नगर सहित ग्रामीण लोग शिविर में अपना इलाज कराकर निःशुल्क शिविर का लाभ लें।
Tags
कोलारस