कोलारस - राकेश भार्गव नगर पालिका गुना की बहन एवं सुरेन्द्र शर्मा हाट रोड़ गुना वालों की धर्म पत्नि श्रीमती संध्या (बल्ली) शर्मा का दुःखद निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा हाट रोड़ गुना निवास से श्री राम मुक्ति धाम बूढे बालाजी के लिये निकाली गई श्रीमती संध्या शर्मा के दुःखद निधन पर लोगो शोक संवेदना व्यक्त, शोक व्यक्त करने वालों में रामनिवास भार्गव, रामेश्वर भार्गव, हरीश भार्गव, राहुल भार्गव, सुशील भार्गव, नीरज भार्गव, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, सनत भार्गव, भरत भार्गव, हरिओम व्यास, मोहित व्यास, अमित भार्गव, ललित भार्गव, सोनू भार्गव, अवधेश भार्गव सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
Tags
कोलारस