अचानक भूसा बना रही मशीन में लगी आग से-खेत में खड़ी गेहूॅ की फसल जलकर हुई राख

कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदोनिया में खेत में भूसा बनाते समय अचानक से भूसा बनाने वाली मशीन में आग लगने लगी साथ आग ने अपने सब्जे मेें पास में खड़ी गेहूं के फसल में किया प्रवेश उसके बाद आग इतनी तेज हुई उसे बुझा पाना असम्भव रहा जिससे किसान की खड़ी लाखों रूपये की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म