विधायक रघुवंशी की प्रेसवार्ता में कुटीरों के भुगतान, नामांतरण, ड्यवर्शन, भवन निर्माण में लापरवाही के मुद्दे को मीडिया ने उठाया

हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - शुक्रवार की शाम कोलारस के रेस्ट हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर कोलारस विधायक रघुवंशी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से लेकर स्वयं के विधायक कार्यकाल में पानी से लेकर अन्य विकास कार्यो को मीडिया के समक्ष गिनाया उसके बाद मीडिया के लोगो ने स्थानीय मुद्दों पर कोलारस विधायक से वन-टू-वन सबाल जबाब किये जिस पर विधायक ने जबाब देते हुये उन पर लगाम लगाने का अश्वासन मीडिया के लोगो को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष दिया मीडिया के लोगो ने कुटीरों के भुगतान, गंदा पीने का पानी, सफाई से लेकर रोड़ों में गड्डे तथा भवन निर्माण की अनुमति न देने के सबाल जब विधायक से पूछे तो उन्होंने माना की जनता की समस्या हल करने में प्रभारी सीएमओ असफल है यदि वह लोगो की समस्या हल करने में कामयाव नही हो पाते तो उनके स्थान पर स्थाई सीएमओ लाने की कार्यवाही का अश्वासन विधायक द्वारा दिया इसके बाद तहसीलों में नामांतरण के लिये भटकते लोग, रजिस्ट्रीयों में कमीशन खोरी, डयवर्शन में परेशानी जैसे सबाल मीडिया के लोगो ने विधायक से पूछे उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार से इन मुद्दों को हल करने का अश्वासन दिया साथ ही कोलारस में प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में न बैठने तथा मुख्यालय पर निवास न करने का सबाल पूछा और कहा कि पंचायत से लेकर परगना मुख्यालय किसी भी जगह जाकर देखा जाये अधिकारी एवं कर्मचारी न तो मुख्यालय पर निवास करते और न ही सप्ताह के पांच दिनों मे कार्यालय में नहीं बैठते जिसके चलते लोग परेशान होते है और प्रशासनिक दलालों से कार्य कराने को मजबूर होते है। 

विधायक रघुवंशी की प्रेस वार्ता में मौजूद विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह चीमा, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. राजेश भार्गव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, भाजपा नेता भानू जाट, भाजपा नेता आशीष पाठक, भाजपा नेता दीपक लोधी, भाजपा नेता अरूण शर्मा के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में कोलारस एसडीएम बीबीएल श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा, सीएमओ महेश चंद जाटव प्रेस वार्ता के दौरान कोलारस रेस्ट हाउस पर प्रेस वार्ता के बीच कार्यक्रम में शामिल हुये 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मध्य्प्रदेश में दो वर्ष पूर्ण होने पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुबंशी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर विगत दिवस भाजपा शासन की उपलब्धियां गिनाई। कोलारस विश्राम गृह पर विभागीय अमले की उपस्थिति में जागरूक व्यक्तियों से एवम मीडिया मित्रो से भाजपा शासन की योजनाओं सही क्रियान्वयन के सुझाव भी मांगे।

इस अवसर पर तहसील के रास्ते मे टूटे फूटे रपटे को सुधार करने की बात उठी साथ ही जगतपुर क्षेत में पार्किंग व्यवस्था बनाये जाने की चर्चा हुई। सबसे महत्वपूर्ण मामला प्रधानमंत्री आवास का निकल कर सामने आया इसको लेकर पूर्व पार्षद भानु जाट सहित अन्य प्रतिनिधि नगर पंचायत अमले को लेकर काफी उग्र दिखे।

भाजपा और संगठन के चेहरों ने भी सीएमओ को कुटीर मामले में भारी लापरवाही बरतने पर हटाने की मांग तक विधायक रघुबंशी से कर डाली बिधायक ने भाजपा शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास को गंभीरता से लिया और एक सप्ताह में सुधार का अल्टीमेटम भी दे दिया कुल मिलाकर पत्रकार वार्ता समाधान शिविर में बदल गई और सभी ने एक सुर में प्रधानमंत्री आवास में सुधार के लिए पूरा जोर चर्चा में दे डाला।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म