कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम अनंतपुर में एक किसान की चना की फसल में आग लगने से चना की फसल का डेर हुआ राखा।
जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम अनंतपुर में एक किसान की चना की फसल खेत में काटकर एक जगह एकटठा कर रख हुई थी जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि में चने के डेर में आग लगा दी जिससे सारी फसल जल कर राख हो गई किसान द्वारा इस बात की लिखित शिकायत लुकवासा पुलिस चौकी आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई गई किसान द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार किसान कालीचरण, राजेश, शिवचरण परिहार का कहना था कि उनका कटा हुआ चना खेत में डेर लगा हुआ रखा था किसी अज्ञात लोगो द्वारा रात्रि में लगभग 3 से 4 बजे की बताई गई है किसान का कहना था कि जब उसे इस बात की जानकारी मिली उसके बाद वह किसान द्वारा ग्राम लुकवासा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और मौके का ग्राम पटवारी एवं चौकीदार द्वारा मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार किया गया।
Tags
कोलारस