भाटी में विशाल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन नवरात्रि में

कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली ग्राम भाटी में श्री बाग वाले हनुमानजी की कृपा से श्री राम महायज्ञ का आयोजन श्री राम परिवार की पद स्थापना तथा श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम 01 अप्रैल से प्रारम्भ किया जायेगा जिसमें श्री बाग वाले हनुमानजी का ऋंगार सुंदरकांड का पाठ 02 अप्रैल को साथ ही श्री राम महायज्ञ की कलशयात्रा सुबह 6.30 बजे लुकवासा से भाटी श्री बाग वाले हनुमान जी महाराज के मंदिर पर तत्पशचात महायज्ञ प्रारंभ होगा एवं श्री मद्भागवत की कलश यात्रा तत्पश्चात कथा प्रारंभ प्रतिदिन 12 से 5 बजे तक साथ ही 3 अप्रैल को कथा महत्व राजा परीक्षत संवाद भवित एवं ज्ञान वैराग्य कथा संवाद, 4 अप्रैल को कलयुग, सतगुय त्रेता द्वापर चारों युगों का विवरण कपिल देवहुति संवाद 5 अप्रैल को सती अवतार कथा, 6 अप्रैल को समुद्र मंथन, 7 अप्रैल को श्रीकृष्ण बाल लीलाऐं एवं पूतना वथ गोवर्धन पूजा मंगल, 8 अप्रैल को कंश वध, 9 अप्रैल को श्रीकृष्णलीला, रूकमणी मंगल, 10 अपैल को हवन पूजन पूर्णाहुति तथा 11 अप्रैल को भण्डारे के साथ प्रतिभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा कार्यक्रम स्थल भाटी सरकार श्री हनुमान मंदिर ग्राम भाटी कोलारस में समस्त जनसहयोगियों के सहयोग से किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म