प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेशम कार्यक्रम मंगलवार को

शिवपुरी - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांव में रहने वाले हर गरीब व्यक्तियों के सपने को साकार रूप देने हेतु वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रारंभ की गयी है एवं वर्ष 2024 तक सबके लिए पक्का आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में शिवपुरी जिले के विगत एक वर्ष में पूर्ण कुल 2821 हितग्राहियों के आवासों का प्रधानमंत्री द्वारा 29 मार्च को वर्चुअल गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेश कराया जाएगा।

वर्ष 2011 में हुए सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना सूची में से विभिन्न मापदंडों के आधार पर हितग्राही को आवास स्वीकृत किया जाता है। शिवपुरी जिले में वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कुल 36015 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये गये हैं जिनमे से 32381 हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण कर लिए गये है। वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना में आवास योजना के कई पात्र हितग्राही सम्मिलित नही हो पाए थे। भारत सरकार ने इन पात्र हितग्राहियों को आवास सुविधा देने के लिए आवास प्लस एप प्रारंभ किया है जिसमे गाँव-गाँव में सर्वे कर शिवपुरी जिले में 86527 हितग्राहियों को जोड़ा गया है। चिन्हित हितग्राहियों की पात्रता परीक्षण की कार्यवाही प्रचालित है। भारत सरकार द्वारा आवास का क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर निर्धारित किया है। 

आवास की कुल लागत किस्त  

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने हेतु 4 किश्तों में 120000 की राशि हितग्राही के खाते में प्रदाय की जाती है। प्रथम किश्त आवास स्वीकृति पर 25000, द्वितीय किश्त प्लिंथ स्तर पर आने पर 40000, तृतीय किश्त छत स्तर आने पर 40000 तथा चतुर्थ किश्त 15000 आवास पूर्णता पर प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त मनरेगा से 90 दिवस की मजदूरी भी हितग्राही को प्रदान की जाती है। गृह प्रवेश करने वाले हितग्राहियों को पात्रता अनुसार आयुष्मान कार्ड, सोकपिट, फलदार पौधे एवं सहजना के बीज का वितरण भी किया जा रहा है। जनपदवार पूर्ण आवासों में बदरवास में 637, खनियांधाना में 1135, कोलारस में 194, नरवर में 382, पिछोर में 308, पोहरी में 105 एवं शिवपुरी में 60 आवास शामिल है।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म