कोलारस - विधानसभा चुनाव 2023 में दीपावली के बाद विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होगी अगले वर्ष वारिश का मौसम प्रारम्भ होते ही चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये आजादी से लेकर अभी तक जितनी बार विधानसभा के चुनाव हुये है सभी चुनावों में भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीतते आये है बसपा का प्रत्याशी प्रत्येक विधानसभा के चुनावों में तीसरे नम्बर पर रहा है क्या 2023 के विधानसभा चुनावों में बसपा कोलारस विधानसभा में भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों को टक्कर देने की स्थिति में आ पायेगी या दिल्ली एवं पंजाब में मिली सफलता के बाद आप पार्टी का प्रत्याशी कोलारस विधानसभा में भाजपा एवं कांग्रेस के बीच की जंग को त्रिकोणीय या चतुर्थकोणीय बना पायेगा इसके लिये हमारे द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से राय सुमारी की जा रही है कि चारों ही दलों से कौन प्रत्याशी विधानसभा के चुनाव में टिकिट लाने में कामयाब हो पायेगा और कौनसा दल किस क्रम पर रहेगा आप अपनी राय आगामी 30 अप्रैल तक एसएमएस 9425157456 तथा व्हाट्सएप नंबर 9425157456 एवं ई-मेल आईडी नं. thetodaytimes.in@gmail.com पर दे सकते है साथ ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आपके बीच हमारे रिपोर्टर भी आपकी राय लेने पहुंचेगे उन्हें भी अपनी राय दे सकते है आपकी राय हम आगामी 01 मई को आपके बीच रखेंगे।
Tags
कोलारस
माननीय विधायक महोदय श्री वीरेन्द्र सिंह कोलारस विधानसभा में बीजेपी से लगनसील,जुझारू, परिश्रमी उम्मीदवार घोषित होना चाहिए
जवाब देंहटाएंकोलारस में पिछले 5 विधानसभा चुनावो का अवलोकन किया जाए तो विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी के द्वारा विकास कार्य कराए गए वह प्रशंसनीय है जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड भी है पूरी विधानसभा में हर तरह के विकास कार्य एवं अमन चैन भी कायम रखा वही सबसे उपयुक्त प्रत्याशी हैं
जवाब देंहटाएंकाम को मिलेगा वोट
जवाब देंहटाएंवर्तमान समय में पूरे प्रदेश भर में जिस गति से कोलारस विधानसभा में विकास कार्य किये जा रहे हैं उनकी तुलना में अन्य विधानसभा न के बराबर है
अतः इस बार फिर से वीरेन्द्र रघुवंशी जी हमारे विधायक चुने जायेंगे
वीरेन्द्र रघुवंशी
जवाब देंहटाएंकोलारस विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विकास के मसीहा वीरेंद्र रघुवंशी विधायक बार-बार विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सी पसंद जनता के
जवाब देंहटाएंOnly virendra raghuwanshi ji
जवाब देंहटाएं