खनियाधाना में फ़ूड अधिकारी के संरक्षण में राशन वितरण में धांधली सील्ड दुकान को लेनदेन कर खोली गरीब अपने हक का निवाला पाने के लिए मोहताज

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत व

दीनदयाल अंत्योदय विक्रेता द्वारा हितग्राही को एक ही योजना का राशन उपलब्ध कराकर खानापूर्ति कर रहे समिति प्रबंधक और सेल्समेन

विक्रेता अशिक्षित ग्रामीणों का लाभ उठाकर मशीन पर दबंगई से लगवा लेता है अंगूठा अभद्र व्यवहार कर मारपीट पर उतारू हो जाता है समिति प्रबंधक और सेल्समेन नही देता राशन शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नही

खनियाधाना- खनियाधाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद भी राशन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं यहाँ फ़ूड अधिकारियों के संरक्षण में सेल्समेन ओर समिति प्रबंधक पीडीएस की कालाबाजारी की जा रही है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत व

दीनदयाल अंत्योदय विक्रेता द्वारा हितग्राही को एक ही योजना का राशन उपलब्ध कराकर खानापूर्ति की जा रही है  बीते दिनों  संचालित राशन दुकान पर की जा रही धांधली की शिकायत पर एसडीएम के द्वारा सीएमओ (CMO) और पटवारी ने दुकान को सील कर दिया था दरअसल यहां दो माह की जगह एक माह का राशन बांटने का मामला सामने आया था लोगो ने इस मामले की शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश भरदेलिया ने इसकी शिकायत एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक की थी मौके पर पहुँच सीएमओ और पटवारी ने सेल्समैन के बयान पर पंचनामा बनाया था फिलहाल शिकायतों के आधार पर दुकान को सील्ड कर दिया गया था जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी थी जिसके बाद सेल्समेन समिति प्रबंधक को कार्यवाही से बचाने के लिए सुविधा शुल्क लेकर दुकान को खोल दिया गया और सेल्समेन द्वारा एक बार फिर राशन की कालाबाजारी करना शुरू कर दी है खनियाधाना में शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेल्समेन अनिल पचौरी समिति प्रबंधक पूनम पचौरी के द्वारा राशन की कालाबाजारी पीडीएस की शिकायतें अब आम हो चूँकि है दुकान पर इस समय गरीब अपने हक का निवाला पाने के लिए मोहताज है और रसदमाफिया माला-माल इस बार दीनदयाल अंत्योदय अन्य योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जनवरी और फरवरी का दो माह का माल साथ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो महा का भी मुफ्त राशन दिया जाना है परंतु इसका लाभ उठाकर विक्रेता अशिक्षित ग्रामीणों का लाभ उठाकर मशीन पर धमका कर गाली गलौज कर अंगूठा लगवा लेता है और एक माह का माल देकर भगा देता है। साथ ही खाद्यान को  तयसुदा मात्रा से कम होता है। कोई भी उपभोक्ता इसका विरोध करता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट पर उतारू हो जाता है। और थाने में थाने में फर्जी शिकायतें भी दर्ज करा देता है विगत दिवस अनेक उपभोक्ता उक्त ग्राम की दुकान पर सुबह से खाद्यान्न के लिए दिनभर बैठे रहे, किन्तु विक्रेता ने दुकान नहीं निकाली। गुस्साए लोगों ने अपने खाद्यान्न के लिए और विक्रेता को दुकान से हटाने के लिए फ़ूड विभाग जाकर संबंधित अधिकारी को आवेदन देकर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जनता शिकवा-शिकायतों में उलझकर अधिकारियों से राशन दिलाए जाने की गुहार लगा रही है यहाँ सरकारी राशन वितरण में राशनमाफिया यहां के अधिकारियों के संरक्षण में गरीबों के हक के राशन को ऊचें दामों में व्यापारियों को खफा रहे हैं। जिससे गरीबो का हक मारा जा रहा है ओर उनके अनाज की कालाबाजारी की जा रही है विगत कई दिनों से ग्रामवासी इस दुकान के विक्रेता की मनमानी को लेकर अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। साथ ही 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी उक्त दुकान से माल न मिलने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं यहां कोरोना काल सहित वर्तमान में वितरण हो रहा इस वर्ष अगस्त, सितंबर और अक्टूबर,नवम्बर, दिसम्बर, में तथा जनवरी,फरवरी, मार्च का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है आपको बता दें कि पीडीएस दुकान पर इस समय गरीब अपने हक का निवाला पाने के लिए परेशान है । जनता शिकवा-शिकायतों में उलझकर अधिकारियों से राशन दिलाए जाने की गुहार लगा रही है और राशनमाफिया यहां के अधिकारियों के संरक्षण में गरीबों के हक के राशन को ऊचें दामों में व्यापारियों को खफा रहे हैं। यह मामले पीडीएस की पहचान को कलंकित करने वाले हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ और सिर्फ अपने सुविधा-शुल्क से वास्ता बनाए हुए हैं न कि जनता की समस्याओं से। इस विकराल स्थिति में जिला अधिकारियों को संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने की आवश्यकता है, नहीं तो जनता सडकों पर उतरेगी और उस स्थिति में खनियाधाना की सडकें इतिहास लिखेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म