कोलारस - कोलारस परगने के बदरवास तहसील मुख्यालय स्थित एसबीआई बैंक के पीछे मोहम्मद हुसैन उर्फ बब्लू मंसूरी लाइसेंस धारी के निवास पर अवैध रूप से विस्फोटक आतिशवाजी बनाने से लेकर गोदाम की जगह निवास के स्थान पर भण्डारण करने के मामले में अधिकारियों के निर्देश पर बदरवास पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम एफआईआर तो दर्ज कर ली इस तरह की घटनाऐं एवं एफआईआर पूर्व में भी इस परिवार एवं उनके रिस्तेदारों पर हो चुकी है किन्तु प्रशासनिक लापरवाही के चलते बदरवास में लगातार एक के बाद एक 04-05 घटनाऐं घटित हो चुकी है लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी से लेकर देख - रेख करने वाली प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही न होने से बदरवास में लगातार घटनाऐं हो रही है मंगलवार को हुई घटना में अभी तक 04 की मौत की खबर प्राप्त हुई है कई अन्य घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जिनका उपचार इंदौर एवं अन्य चिकित्सालयों में जारी है मंगलवार को हुई घटना में अभी तक जिन चार लोगो की मौत की जानकारी प्राप्त हुई है उनमें तब्बसुम पत्नि इमरान उम्र 27 साल, उमेरा पुत्री इमरान खान उम्र 8 साल की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उपचार के दौरान कल्ला पुत्र नवल जाटव उम्र 12 साल, मनोज पुत्र नवल जाटव उम्र 15 साल की मृत्यु हो चुकी है जिसमें दो की मौत घटना स्थल पर हो चुकी थी जबकि दो की मौत उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात्रि होने की जानकारी प्राप्त हुई है करीब आधा दर्जन से भी अधिक में से अधिकतर की हालत 50 प्रतिशत तक जले होने के कारण गम्भीर बनी हुई है चिकित्सकों की राय के अनुसार 50 प्रतिशत से भी अधिक जलने वाले व्यक्ति को वेहतर इलाज के साथ 30 दिन तक गम्भीर मरीज की श्रेणी में माना जाता है।
Home
कोलारस
बदरवास बारूद विस्फोट में 04 मौतों के मामले में एक पर एफआईआर, जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अभय देने से पुनः हो सकती हैं इस प्रकार की घटनाऐं
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment